Wednesday, June 16, 2010

The glittering world has made you so blind

That the love in my eyes,u didn’t find…

All the promises,I kept

Then why was I left

Far behind that ugly road

With the anger that your eyes showed

I spoke just out of rage,

Couldn’t find the other ways to express…

I looked into your eyes and sank,

That was the moment when I went blank,

Whenever you walked away,

I always wanted you to stay,

I grant when you ask to leave,

Because you’ll come back, I always believe..,

Was my heart so worthless

That you threw it into the trash?

My heart was beating so fast,

I didn’t know how long would it last.

The cost of all my sins is being paid

I have to live with your hate…

The one I love from the core

The one I truly adore

His love will not be mine anymore…

The glittering world has made you so blind

That the love in my eyes, you didn’t find…

Tuesday, June 15, 2010



NEVER ALLOW SOMEONE TO BE YOUR PRIORITY


WHILE ALLOWING YOURSELF TO BE THEIR OPTION.....

Sunday, June 13, 2010

अवहेलना की प्रताड़ना से
झुलसे मन को समझा रही हूँ मैं
जीवन की भूल-भुलैया में
स्वयं को भटकने से बचा रही हूँ मैं
अपना अस्तित्व खो रही हूँ मैं

दूसरों की दृष्टि में व्याप्त
हीन-भाव को झुठला रही हूँ मैं
अपनों के प्रेम में घुली घृणा
की झलक को अपना रही हूँ मैं
अपना अस्तित्व खो रही हूँ मैं

रक्त में घुले तिरस्कार के विष को
शरीर में फैलने से रोक रही हूँ मैं
किंतु अपनी आत्मा को आत्म-ग्लानि
की अग्नि में जलने को झोंक रही हूँ मैं
अपना अस्तित्व खो रही हूँ मैं.....

Tuesday, June 8, 2010

ज़िंदगी


कोई खूबसूरत सा राग है ज़िंदगी,
आँखों में रखा कोई ख़्वाब है ज़िंदगी,
टुकड़ों में जी लो तो बेहिसाब है ज़िंदगी,
एक पल में जी लो तो शबाब है ज़िंदगी|

उम्मीदों की अनकही ज़ुबान है ज़िंदगी,
फूलों की मासूम मुस्कान है ज़िंदगी,
सदियों की लंबी दास्तान है ज़िंदगी,
ख़ुद अपनी मंज़िलों से अनजान है ज़िंदगी|

चाहतों का सुनहरा साज़ है ज़िंदगी,
खामोशियों की धीमी आवाज़ है ज़िंदगी,
मुस्कुराहट का अलग अंदाज़ है ज़िंदगी,
कोई समझ ना पाए जिसे, वो दिलचस्प राज़ है ज़िंदगी......

Saturday, June 5, 2010

अभिव्यक्ति


बिजली की झिड़कियों पर
अश्रूपूरित मेघों का गरजना अभिव्यक्ति है|
तबले की हर थाप पर
घुंघरू से बँधे पैरों का थिरकना अभिव्यक्ति है|
सुख में,दुःख में,
नयनों में घुले असंख्य मोतियों का बहना अभिव्यक्ति है|
हृदय के हर कंपन्न में,
साँसों का संगम अभिव्यक्ति है|
अंतर्मन में विलीन सुंदर स्वप्न का
बंद आँखों में तैरना अभिव्यक्ति है|
मन में चलती उथल-पुथल पर
होठों की मंद मुस्कान अभिव्यक्ति है|
ज्ञान के शिखर पर
अज्ञानता से भरी उथली बातों का आरंभ
अभिव्यक्ति है|