Saturday, June 5, 2010

अभिव्यक्ति


बिजली की झिड़कियों पर
अश्रूपूरित मेघों का गरजना अभिव्यक्ति है|
तबले की हर थाप पर
घुंघरू से बँधे पैरों का थिरकना अभिव्यक्ति है|
सुख में,दुःख में,
नयनों में घुले असंख्य मोतियों का बहना अभिव्यक्ति है|
हृदय के हर कंपन्न में,
साँसों का संगम अभिव्यक्ति है|
अंतर्मन में विलीन सुंदर स्वप्न का
बंद आँखों में तैरना अभिव्यक्ति है|
मन में चलती उथल-पुथल पर
होठों की मंद मुस्कान अभिव्यक्ति है|
ज्ञान के शिखर पर
अज्ञानता से भरी उथली बातों का आरंभ
अभिव्यक्ति है|

No comments:

Post a Comment